शराब तस्करी के आरोपियों को पुलिस ने दुर्ग में दबोचा

राजनांदगांव। पुलिस चौकी चिखली थाना कोतवाली पुलिस ने शराब तस्करी के फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस चौकी चिखली के अपराध क्र. 532/2021 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के प्रकरण में आरोपीगण राजा उर्फ सूरज साहू एवं पायल साहू को 02 सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में लिया गया था। प्रकरण के फरार आरोपी मनीष सोनी एवं हरीश चौहान की पता साजी पुलिस अधीक्षक डी श्रवण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम के दिये दिशा-निर्देश एवं नगर पुलिस अधीक्षक लोकेश देवांगन व निरीक्षक वीरेन्द्र चतुर्वेदी थाना प्रभारी कोतवाली राजनांदगांव के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी चिखली उप निरीक्षक चेतन सिंह चंद्राकर के नेतृत्व में एक टीम गठित कर की जा रही थी। आरोपीगण को घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ की गई जो घटना दिनांक को मध्यप्रदेश निर्मित शराब 22 पेटी लाना और उसमें से 15 पेटी को सूरज साहू को देना तथा बाकी 7 पेटी को अपने पास बेचने के लिये रखना बताया। 7 पेटी शराब में से 5 पेटी को बेचना एवं 1-1 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब मध्यप्रदेश निर्मित को अपने-अपने पास रखना बताया। उक्त 2 पेटी शराब को आरोपीगण मनीष सोनी एवं हरीश चौहान के पेश करने पर जब्त किया। उन दोनों मनीष एवं हरीश को गिरफ्तार कर आज ज्यूडिशियल रिमांड में लिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उनि चेतन चंद्राकर, सउनि रविशंकर पैकरा, प्र.आर. नंदकुमार फरदिया, राजकुमार बंजारे, प्रियशील जागृत, नेमकरण जंघेल, गिरजाशंकर देवांगन, चंद्रशेखर प्रेमी, विरेन्द्र मंडावी की मिलीजुली भूमिका रही।

error: Content is protected !!