लाखों के ब्राऊन शुगर के साथ तीन तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

 

राजनांदगांव जिले में ब्राऊन शुगर का पहला मामला

राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। शायद ऐसा पहली बार है जब छत्तीसगढ़ के इस राजनांदगांव जिले में बहुत मंहगी नशा ब्राऊन शुगर का मामला दर्ज हुआ है। जिला पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने आज शाम अपने कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में इस अपराध के संबंध में सविस्तार जानकारी दी। एसपी श्री ठाकुर ने तीनों आरोपियों साथ ही सीलबंद ब्राऊन शुगर तथा नगदी रकम को भी पत्रकारों के समक्ष पेश किया। जिला पुलिस कप्तान प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि उनके निर्देशन में चलाए जा रहे नशा उन्मूलन अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय, सीएसपी राजनांदगांव गौरव राय, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डोगरगढ़ कृष्णा पटेल के मार्गदर्शन में लगातार अवैध तस्करों पर कार्यवाही कर लगाम लगायी जा रही है। इसी अभियान के तहत 24 अगस्त को मुखबीर से सूचना मिली कि एक पुरानी मोटर सायकल हिरो होण्डा सीबीजेड में मादक पदार्थ लेकर नागपुर से दुर्ग की ओर आने वाली है। सूचना पर मुखबीर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर प्राप्त दिशा – निर्देश अनुसार पुलिस चौकी चिचोला प्रभारी उपनिरीक्षक चेतन सिंह चंद्राकर के द्वारा अपने स्टाफ की टीम तैयार कर आरटीओ बैरियर रामपुर (खातुटोला) के पास नाकेबंदी की गई। नागपुर तरफ से आ रही सीबीजेड मोटर सायकल सीजी 07 एल वाई 0612 को पकड़कर चेक किया। मोटर सायकल में एक सिल्वर कलर के रैपर में 45 ग्राम बाऊन शुगर मिला। चालक ने अपना नाम दीपक कुमार गुप्ता पिता रामकिशोर गुप्ता 35 वर्ष साकिन शंकर नगर बौद्ध विहार रोड शिव मंदिर के पास दुर्ग बताया थाना मोहननगर बताया। उसममें सवार एक व्यक्ति चित्रकांत राजपूत पिता स्व0 प्रमोद सिंह राजपूत 31 वर्ष निवासी ग्राम भरचट्टी ग्राम बेरला, थाना बेमेतरा हाल निवास रिषभ ग्रीन सिटी 15 दुर्ग बताया। चालक दिपक कुमार गुप्ता द्वारा भिलाई निवासी विवेक सोना उर्फ हट्टी का ब्राऊन शुगर होना बताया। इस आरोपियों के खिलाफ धारा 21 बी एनडीपीएस की कार्यवाही कर गई। फिर दुर्ग पहुंचकर सेक्टर-5 निवासी हट्टी को उनके घर के सामने से पकड़कर दो ग्राम ब्राऊन शुगर एवं 90 हजार रूपये नगदी जप्त की गई आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाना है। जप्त 47 ग्राम ब्राऊन शुगर की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत 9.40 लाख रूपये व नकदी 90 हजार तथा मोटर सायकल 30 हजार सहित कुल रकम 10.60 लाख की जप्ती बनाई गई है।

error: Content is protected !!