छत्तीसगढ़ की धार्मिक लोक कला संस्कृति की छटा बिखेरेगी

 

२५ मूर्तियों के साथ तिरंगा मंडल की झांकी

राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। संस्कारधानी की गौरवशाली गणेश उत्सव की परंपरा में ३१वें वर्ष में प्रवेश कर चुकी छत्तीसगढ़ लोक कला संस्कृति पर आधारित झांकियों की जनक जनसामान्य देशभक्ति, धार्मिक विषयों पर आर्कषक जनप्रिय प्रसिद्ध विर्सजन झांकियों की प्रस्तुती देने वाले श्री तिरंगा गणेश मंडल द्वारा इस वर्ष भी छ.ग. की धार्मिक लोक कला संस्कृति पर आधारित डबल देकर छत्तीसगढ़ झांकी निकाली जावेगी।

यह जानकारी देते हुए मण्डल के अध्यक्ष पंकज गुप्ता व कार्यकारी अध्यक्ष ज्ञानेश्वर मेश्राम ने बताया कि विगत दो वर्षो से झांकियों व गणेश उत्सव पर विराम था । इस वर्ष पुनः गणेश उत्सव की संस्कारधानी की प्राचीन परंपरा का निर्वहन करते हुए विर्सजन झांकी बनाई जा रही है । जिसमें तिरंगा मंडल की झांकी की विशेषता है । मण्डल के मार्गदर्शक व निर्देशक श्री गणेश प्रसाद शर्मा, गन्नु गुरूजी के द्वारा नगर के ही स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रतिवर्ष झांकी शहर में ही तैयार की जाती है । तिरंगा मंडल की झांकिया अपनी विषयवस्तु व कथानक प्रस्तुतीकरण के लिए प्रसिद्धि हासिल की है । व संस्कारधानी की बनी झांकी जो कि राजधानी में भी प्रतिवर्ष अपनी अलग पहचान बनाते हुए जनसामान्य में लोकप्रिय रहती है। तिरंगा मंडल द्वारा इस वर्ष गणेश उत्सव आयोजन हेतु कार्यकारिणी का गठन किया है जिसमें मंडल के मार्गदर्शक व निर्देशक गणेश प्रसाद शर्मा, गन्नू सर संरक्षक. सागर चितलांग्या, विवेक वासनिक, दीपक शर्मा, कमलकिशोर साहू, अध्यक्ष पंकज गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष ज्ञानेश्वर मेश्राम संयोजक. श्रीमती प्रज्ञा गुप्ता, मोन्टू झाबक, जितेन्द्र भाई, राजेश भोईर, दीपक बाफना, उपाध्यक्ष. राजेश बाघमारे, विकास झाबक, राजेश पंचभाई, हेमंत साहू, सचिव. अनुज चौथवानी गुड्डू, रजत भोईर, शंशाक भौतमांगे, कोषाध्यक्ष दिनेश खापर्डे़, सहसचिव. गुल्लू ठावरे, संपत गुप्ता, सुरेश डेकाटे, शामिल है ।

विसर्जन झांकी प्रभारी . मनीष सिमनकर, अज्जू सोलंकी, युगल किशोर शर्मा, विजय खंडेवाल, दीपक मेश्राम, गणेश गुप्ता, मोहसिन कुरैशी, गंगाप्रसाद सिन्हा, पूजा प्रभारी. चंद्रकांत सोनी, प्रांजल प्रचार प्रसार प्रभारी. राहुल गौतम, संघप्रिय वासनिक कार्यकारिणी सदस्य चमन मोटघरे, आनंद रंगारी, नीलम मेश्राम, विकास बाफना, अशोक जैन, मोनू वासनिक मुन्ना भाई, सुनिल साहू, मनमोहन संघ अजय ठेकेदार, मोहन आदिवासी, नेता सोनवानी, अनिवेश खापर्डे, धीरज सिमनकर, जीतू यादव, विकास बाफना, अनिल, कादिर अंसारी, आदि अन्य सदस्यगण शामिल है ।

error: Content is protected !!