IPL 2021: मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ेंगे अमित मिश्रा

नई दिल्ली. आईपीएल 2021 का दूसरा हाफ 2 दिन बाद यूएई में शुरू होने जा रहा है. इस बार बाजी किस टीम के हाथ आएगी, इसके लिए तो 15 अक्टूबर तक का इंतजार करना पड़ेगा. हालांकि, लीग का चैम्पियन बनने की संभावना, उस टीम की ज्यादा है, जिसके स्पिन गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करेंगे. इसका सबूत है लीग से जुड़े यह आंकड़े. अगर सबसे अधिक विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाजों पर नजर डालें, तो इसमें 7 स्पिनर्स हैं. हालांकि, पहले पायदान पर श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा हैं. उन्होंने 122 मैच में 170 विकेट लिए हैं. मगर अब वो हर तरह के क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.

मलिंगा का आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड इसी सीजन में टूट सकता है. क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स के लेग स्पिनर अमित मिश्रा के 166 विकेट हैं. यानी मलिंगा के रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उन्हें सिर्फ 5 विकेट और चाहिए. यूएई की पिच और कंडीशंस को देखते हुए उनके लिए यह मुश्किल नहीं होगा. आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के लेग स्पिनर पीयूष चावला हैं. उन्होंने अब तक 164 मैच में 156 विकेट लिए हैं. ड्वेन ब्रावो के नाम भी इतने ही विकेट हैं. इसके बाद जो स्पिनर इस लिस्ट में शामिल हैं. उसमें हरभजन सिंह(150 विकेट), रविचंद्नन अश्विन (139 विकेट), सुनील नरेन (130 विकेट) और युजवेंद्र चहल(125 विकेट) हैं.

error: Content is protected !!