विश्वकर्मा पूजा के साथ मजदूर संगठनों ने दिया संयुक्त धरना, निकाली रैली

सात सूत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
राजनांदगांव। भारतीय मजदूर संघ सहित आनुषांगिक संगठनों ने आज स्थापत्य कला के देवता विश्वकर्मा जी के तैलचित्र की पूजा कर उनकी जयंती मनाई। दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर के सामने महावीर चौक में नैशनल हाईवे के फ्लाई ओवर के नीचे जयंती मनाने के साथ राज्य सरकार की कथित मजदूर विरोधी नीति को लेकर संयुक्त धरना प्रदर्शन आंदोलन किया व शहर में रैली निकाली। सात सूत्रीय मांगों को लेकर चौक में ही तहसीलदार को सौंपे गये ज्ञापन में न्यूनतम वेतन व सामाजिक सुरक्षा आदि की मांग प्रमुख थी। आंदोलन करने वाले संगठनों में भारतीय मजदूर संघ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ (संबद्ध भा.म.स. मोहला-मानपुर) छत्तीसगढ़ तेंदूपत्ता हमाल मजदूर संघ भा.म.स. और भवन एवं अन्य सन्निर्माण मजदूर संघ शामिल थे।

error: Content is protected !!