रायपुर एयरपोर्ट के बाहर कैफिटेरिया की सौगात जल्द ही

 

रायपुर। राजधानी के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के बाहर अब लोगों को खाने पीने की चीजों के लिए भटकना नहीं पड़ेगा । एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के शुरू होने के लगभग 10 साल बाद कैफिटेरिया की सौगात यात्रियों को और स्थानीय लोगों को मिली है।

दरअसल एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के बाहर गार्डन के बीच में फूड कोर्ट के लिए स्थान दिया गया था लेकिन कोई भी कंपनी यहां पर फूड कोर्ट शुरू करने को तैयार नहीं हो रही थी । लगभग 10 साल से एयरपोर्ट के बाहर फूड कोर्ट खोलने के लिए प्रयास किया जा रहा था।

एयरपोर्ट अथॉरिटी से मिली जानकारी के मुताबिक गोवा की एक कंपनी ने फूड कोर्ट शुरू किया है इस कंपनी के दूसरे एयरपोर्ट पर भी आउटलेट हैं । एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक इस फूड कोर्ट के शुरू होने से यात्रियों को खाने और पीने की चीजें कम दाम पर आसानी से उपलब्ध हो सकेगी।

error: Content is protected !!