बड़ा हादसा:तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मारी, 4 की मौत और 12 से अधिक जख्मी

 

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में शनिवार की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. सड़क किनारे खड़ी डबल डेकर बस को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 12 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. घटना रामनगर के महबूबनगर इलाके की है.

जानकारी के मुताबिक बाराबंकी में हादसे का शिकार हुई डबल डेकर बस मजदूरों को लेकर गोवा जा रही थी. इस बस में करीब 100 मजदूर सवार थे. सभी पड़ोसी देश नेपाल के निवासी बताए जाते हैं. गोवा जा रही बस बाराबंकी के रामनगर के महबूबनगर इलाके में पंक्चर हो गई. ड्राइवर बस को किनारे खड़ा करके टायर बदलने लगा. बताया जा रहा है कि इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी. इससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 12 से अधिक लोग घायल हो गए. सभी घायलों को उपचार के लिए बाराबंकी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. वहीं, पुलिस ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक ने बताया किहादसा उस वक्त हुआ जब यह डबल डेकर बस रास्ते में पंक्चर हो गई और ड्राइवर इसका टायर बदलने लगा. उसी समय एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. यात्रियों के मुताबिक, बस में करीब 100 यात्री सवार थे. सभी नेपाल के रहने वाले हैं. ये सभी गोवा मजदूरी के लिए जा रहे थे

बाराबंकी में हुए हादसे से पहले सोनभद्र में भी बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में 24 लोग घायल हो गए थे. घटना वाराणसी-अंबिकापुर मार्ग पर पिपराखांड के पास हुई थी. पिपराखांड से गुजर रही एक बस की सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार भिड़त हो गई. पुलिस अधिकारियों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बस अंबिकापुर से रेणुकूट की तरफ जा रही थी, तभी बभनी में पिपराखंड इलाके के पास बस के सामने एक ट्रक आ गया. दोनों के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई. जिस वक्त ये टक्कर हुई उस वक्त बस में कई लोग सवार थे. टक्कर होते ही चारों तरफ चीख-पुकार मच गई, जिसके बाद आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गए और पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की सहायता से घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया.

error: Content is protected !!