बीच बाजार में बड़ी बिल्डिंग का प्लास्टर गिरा;जानमाल की क्षति होते – होते बची

 

राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। शहर के बीच बाजार में आज एक व्यावसायिक परिसरों वाली इमारत का प्लास्टर कांक्रीट सहित काफी ऊंचाई से गिर गया। बताया जाता है कि बिल्डिंग के आऊट साइड का प्लास्टर रात में गिरा जिससे टीनशेड आदि क्षति ग्रस्त हो गये हैं। यही घटना दिन में होती तो मानमाल की क्षति निश्चित रूप से हो सकती थी। यह घटना जयस्तंभ चौक स्थित त्रिपदा कलेक्शन वाली बिल्डिंग में गोल बाजार की गली में इम्तियाज ड्रायफ्रुट्स के पास ही हुई है। मिली जानकारी के अनुसार वहां पर पहले भी प्लास्टर कम मात्रा में ही सही गिर चुका है। यदि उसी समय इसकी मरम्मत करवा दी जाती तो प्लास्टर सहित कांक्रीट का टुकड़ा शायद नहीं गिरता। इस घटना को भवन के रख रखाव में लापरवाही का विषय माना जा रहा है।

 

error: Content is protected !!