गौ सेवाओं के लिए सर्व यादव समाज से सम्मानित हुए बजरंग दल गौ रक्षा विभाग

 

राजनांदगांव (दैनिक पहुना)।जिला सर्व यादव समाज द्वारा भव्य रूप से श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया।जिसमे सांस्कृतिक कार्यक्रम,झांकी, गीत गायन जैसे अनेक प्रस्तुतियां रही, इस आयोजन में समाज में मेहनत एवम सेवा दे कर समाज का नाम रोशन कर रहे प्रतिभावान व्यक्तियों को सम्मानित भी किया गया।राजनांदगांव में गौ सेवा के क्षेत्र में सेवारत विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के गौ रक्षा विभाग को अपनी गौ चिकित्सा सेवाओं के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
बजरंग दल गौ रक्षा विभाग के जिला प्रमुख अंशुल कसार ने मंच एवम अतिथियों,समाज के वरिष्ठजानो तथा पदाधिकारियों का साधुवाद करते हुए कहा की यह सम्मान इस मंच की ओर से यह सम्मान हर उस व्यक्ति गौ प्रेमी का सम्मान है जो गौमाता एवम पशु प्राणियों के प्रति अपने हृदय में करूणा भाव रखता हो,गौ सेवको द्वारा समूचे जिले में यह प्रयास किया जाता गई की अविलंब गौवंश को सहायता पहुंचे कोई गौ बिना उपचार के मृत्यु को प्राप्त न हो,आज के समय में प्रत्येक युवा को संगठन से जुड़ गौ माता एवम धर्म की सेवा में अपना योगदान देना चाहिए।
बजरंग दल का लक्ष्य गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करना है जिसके लिए सनातन हिंदू समाज के प्रत्येक परिवार को एक जुट होना है।इस अवसर पर पूर्व सांसद एवम सर्व यादव समाज संरक्षक मधुसूदन यादव,समाज अध्यक्ष महेंद्र यादव,पवन डागा, किशन यदु जी,अभ्यास यादव सहित बजरंग दल के हर्ष सिंह ठाकुर,अभिव्रत सिंह,शुभम नाविक, ऋषि राज दुबे,अंकुश, वेद दुबे,रोहित यादव आदि गौसेवक,समाज के वरिष्ठ एवम सामाजिकगण बडी संख्या में उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!