शिक्षक दिवस – छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे

 

राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय निर्देशानुसार राजनांदगांव जिला ईकाई द्वारा 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर वेतन विसंगति के संबंध में कलेक्टर महोदय  को ज्ञापन सौंपा जाएगा. नव निर्वाचित  जिलाध्यक्ष रमेश साहू ने बताया कि  भूपेश बघेल सरकार ने चुनाव के समय जन घोषणा पत्र में वादा किया था कि यदि हमारी सरकार सत्ता में आती है तो प्रदेश के एक लाख नौ हजार सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति को शीघ्र ही दूर करेंगे. लेकिन साढ़े तीन साल बीत जाने के बावजूद भी सरकार वेतन विसंगति दूर नहीं कर पाई. सरकार ने वेतन विसंगति दूर करने हेतु एक कमेटी गठित किया था जिसका कार्य काल एक वर्ष बीत जाने के बावजूद आज तक सरकार को रिपोर्ट नहीं सौंपी है. साथ ही वेतन विसंगति को दूर करने की मुद्दा को लेकर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले पूर्व में राजधानी रायपुर में 18 दिन का ऐतिहासिक हड़ताल हुआ था.  इस समय भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वेतन विसंगति को दूर करने का आश्वासन दिया था. फलस्वरूप हड़ताल समाप्त हुआ था. इस ओर ध्यान आकृष्ट करने हेतु 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा जाएगा. जिला अध्यक्ष रमेश साहू, पूर्व जिला अध्यक्ष शंकर साहू,राजनांदगांव ब्लाक अध्यक्ष रोशन लाल साहू, डोंगरगढ़ ब्लाक अध्यक्ष हीरालाल मौर्य, छुरिया ब्लाक अध्यक्ष कीरत कुमार गणवीर , मिलन साहू पूर्व जिला प्रवक्ता ,ओमप्रकाश साहू पूर्व जिला पदाधिकारी डोंगरगढ़,  बंदीश नेम पांडे पूर्व जिला महासचिव, अमीन कुरैशी पूर्व जिला पदाधिकारी खिलावन निर्मलकर पूर्व जिला पदाधिकारी,भरत साहू सक्रिय पदाधिकारी ने इस अवसर पर जिले के सहायक शिक्षकों से उपस्थित की अपील की है.

error: Content is protected !!