छुरियाडोंगरी में राम सप्ताह उत्साहपूर्वक आयोजित

 

राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। खुज्जी विधानसभा के अंतर्गत ग्राम छुरियाडोंगरी में समस्त ग्रामवासियों के तत्वावधान में राम सप्ताह उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती गीता घासी साहू अध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगांव थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता एम.डी. ठाकुर अध्यक्ष गोंडवाना महासभा धमधागढ़ ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती ललिता कंवर जिला पंचायत सदस्य, घासी राम साहू महामंत्री किसान मोर्चा, मनीष त्रिपाठी, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता, आत्माराम चंद्रवंशी, पूर्व मंडल अध्यक्ष,श्रीमती जानकी खेमचंद, साहू जनपद सदस्य, द्रोपती मंडावी जनपद सदस्य,श्रीमती ज्ञानेश्वरी चंदू साहू सरपंच थे।
आयोजक समिति एवं ग्राम वासियों ने अतिथियों को पुष्पहार, बैच एवं तिलक लगाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने मातृशक्तियों को तीजा, गणेश चतुर्थी, राधा अष्टमी एवं शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कि राम नाम का गुणगान हमें भवसागर से पार करा देता है। उनकी कृपा दृष्टि से हमारा जीवन सफल हो जाता है।
एम.डी ठाकुर ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रभु की लीलाएं और उनका जीवन हमें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं उनका प्रेम जनमानस के लिए संदेश है कि सदैव सदाचारी जीवन यापन करना चाहिए।
जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ललिता कंवर ने अपने उद्बोधन में भगवान श्रीराम के आदर्शों को जीवन में अपनाने के लिए कहा। उन्होंने छात्र -छात्राओं के व्यक्तित्व विकास के आध्यात्मिक ज्ञान की ओर ध्यान देने की बात भी कहीं।इस अवसर पर बुदुराम श्रीवास, रूपलाल मंडावी, छन्नू यादव वार्ड पंच, श्रीमती यमुना साहू वार्ड पंच, राम कुमार मंडावी,अगरू राम,संतराम, देव कुमार, सुरेंद्र सिंह,आयोजक समिति के पदाधिकारी एवं ग्राम वासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!