वार्ड नंबर 19 के वर्धमान नगर व 18 एकड़ में समस्यायें,पार्षद के खिलाफ दिखी नाराजगी

 

राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। नगर पालिक निगम की वार्ड संख्या 19 के वर्धमान नगर और 18 एकड़ पुलिस लाईन में मूलभूत समस्याओं को लेकर वार्ड पार्षद के विरूद्ध वार्ड वासियों में नाराजगी देखी जा रही है। दैनिक पहुना की टीम ने उक्त वार्ड को उक्त बसाहटों का आज मुआयना करने के साथ लोगों से वार्ड की समस्यायें भी पूछी तो उक्त बात खुलासा हुआ । यह सही लगा कि वार्ड पार्षद किशुन यदु अपने वार्ड को ठीक तरह से सम्हाल नहीं पा रहे हैं।

नाली, सड़क व सफाई पर केंद्रित समस्यायें बताई वार्डवासियों ने
ज्ञातव्य है कि शहर के 51 वार्डों में से वार्ड क्रमांक 19 का वर्धमान नगर राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे अंबेडकर चौक से लगकर औद्योगिक क्षेत्र भी है। वहीं से लगकर 18 एकड़ पुलिस लाईन भी इसी वार्ड में है। वर्धमान नगर के युवक संजय कुमार जैन ने बताया कि वार्ड में नालियों की डेढ़ माह से सफाई नहीं हो रही है। सड़क पर अवश्य ही झाडू लगती है,लेकिन उसमें मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है। वर्धमान नगर के जैन स्कूल रोड में 2 गायें हाल ही में दुर्घटना ग्रस्त होकर चल बसी थीं। निगम इन मवेशियों को लेकर कुछ व्यवस्था बनायें नहीं तो तेज गति से आतीं जातीं मोटर गाड़ियों से औैर कोई गाय चपेट में आ सकती है। इस रोड पर ब्रेकर बनवाना भी जरूरी है। वार्ड की ऊबड़ खाबड़ सड़कों का डामरीकरण करना भी आवश्यक है। वार्ड की रहने वाली श्रीमती मीना पारधी ने कहा कि वे बहुत दिनों से किराये के मकान में रह रही है। वार्ड पार्षद आते तो उन्हें समस्यायें बतातीं, लेकिन उनका तो अता पता नही। पीछे तरफ की नाली की सफाई नही हो रही है। नल पाइप लाइन बिछाने गड्ढे खोदकर रिपेयर नहीं किये जा रहे है।

वार्ड के 18 एकड़ पुलिस लाइन के रहवासी गोपेंद्र बिसेन के क्वार्टर में पूछने पर पता चला कि टेंडर होने के बावजूद नाली निर्माण कार्य अधूरा है। नालियों की सफाई भी नही हो रही है। वार्ड में झाड़ियां बहुत उग आई हैं जिनकी भी सफाई जरूरी है। वहीं एक महिला ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि फोन करने पर वार्ड पार्षद फोन नहीं उठाते। दस दिन तक स्ट्रीट लाईट बंद रही, जिसे सुधारा गया था। अब फिर बीती रात से नहीं जल रही है। हेमराय चंद्रवंशी ने 18 एकड़ की समस्यायें बताते हुए कहा कहा कि नाली को खोदकर वैसे ही छोड़ दिया गया है। पानी निकासी की समस्या हो र्गइं हैं। सफाई हीं किये जाने से मच्छर भी बढ़ गये हैं, जिनसे लोग परेशान रहते है। 18 एकड़ एरिया में झाड़ियां भी बहुत उग आयी हैं जिनकी सफाई आवश्यक है। निगम उखड़ चुकी सड़कों का डामरीकरण कराने के लिये भी ध्यान दें।

error: Content is protected !!