भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरफ एवं नशीली कैप्सूल के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। पुलिस अधीक्षक  प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा नशीले पदार्थो की तस्करी पर लगाम लगाने हेतु क्राईम मीटिंग में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे जिसके परिपालन में जिले में लगातार नशीले पदार्थो की तस्करी को रोकने के लिए सभी थाना प्रभारी एवं सायबर सेल सक्रिय हो गये हैं। कप्तान प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  संजय महादेवा तथा नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय के पर्यवेक्षण में लगातार गांजा, ड्रग्स, शराब एवं अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी पर लगाम लगाने हेतु कार्यवाही की जा रही है. इसी कड़ी में  बीते रात्रि को सायबर सेल में पदस्थ आरक्षक मनीष मानिकपुरी को जरिये मखबीर से सूचना मिली कि नागपुर की ओर से लाल रंग की स्वीफ्ट कार क्रमांक सी.जी.-10-बी.एच.-8445 में भारी मात्रा में नशीली प्रतिबंधित दवाओं का तस्करी किया जा रहा है जिसकी सूचना प्रभारी सायबर सेल निरीक्षक उमेश बघेल के माध्यम उच्चाधिकारियों को दिया गया, उक्त वाहन रामदरबार पार होने की सूचना पर तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय द्वारा घेराबंदी करने हेतु थाना प्रभारी सोमनी निरीक्षक विनय सिंह बघेल को निर्देश दिया गया, जिसपर उनके द्वारा  कार्यवाही करते हुए सोमनी में नाकाबंदी कर उक्त संदिग्ध वाहन को रोक कर चेक किया गया। जिसमें 04 संदिग्ध सवार थे जिससे पूछताछ करने व कार को बारीकी से चेक करने पर कार की डीग्गी में छिपाकर काटूनों में प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरफ (Chlorpheniramine Maleate & Codeine Phosphate Syrup COCREX COUGH SYRUP) 118 नग एवं नशीली कैप्सूल (Dicylomin HCI Tramadol HCI & Acetaminophen Capsules – SPAS-TRANCAN PLUS) 04 पत्ता में 120 कैपसूल पाया गया। जिसपर थाना सोमनी में चारो आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक-242/22, धारा 8, 22(सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई।
आरोपी –
1- सोहेल पिता मो. रियाज उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड नं.-30 बाजार पारा जामा मस्जिद के पीछे दुर्ग
2- समीर खोकर असरफी पिता मो. रशीद उम्र 23 वर्ष निवासी मुस्लिम सांस्कृतिक भवन के पास केलाबाड़ी दूर्ग
3- शेख कासिम पिता शेख अस्लम उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड नं.-30 बाजार पारा जामा मस्जिद के पीछे दुर्ग
4- सज्जाद बेग पिता हबीब बेग उम्र 19 वर्ष निवासी रायपुर नाका मस्जिद के पास दुर्ग
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सोमनी निरीक्षक विनय सिंह बघेल एवं सोमनी थाना स्टाफ उनि मनीष सेण्डे, सउनि इसराफिल खान, प्र.आर. कुन्दलाल सिन्हा, आरक्षक मिलकन वाईडर, आरक्षक बलकरण नेताम तथा सयबर सेल से प्रभारी सायबर सेल निरीक्षक उमेश बघेल एवं आरक्षक मनीष मानिकपुरी की अहम भूमिका रही।

error: Content is protected !!