इस गांव का नाम शेतफल गांव है और यह पुणे से करीब 200 किमी दूर सोलापुर जिले में स्थित है. यह गांव अपनी अनूठी परंपरा के लिए प्रसिद्ध है जहां हर एक घर में घातक कोबरा का स्थायी निवास होता है. ग्रामीण इन सांपों की पूजा करते हैं. और उनके साथ परिवार के सदस्यों की तरह व्यवहार करते हैं. हैरानी की बात यह है कि इन सांपों से ग्रामीणों को कोई नुकसान नहीं होता है. इन सांपों को घर में कहीं भी रहने की आजादी होती है और इन्हें गांव में खुलेआम घूमने दिया जाता है. इस अजीबोगरीब गांव को देखने के लिए देश भर से लोग आते हैं.