दुर्ग। दो महीने से लगातार चेन स्नेचिंग की घटना हो रही थी। आरोपितों का सुराग नहीं मिला रहा था। एंटी क्राइम व सायबर यूनिट व जिले के विभिन्ना थानों ने मिलकर अभियान शुरू किया। सीसी टीवी फुटेज खंगाले गए। सीसी टीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपित गिरफ्तार कर लिए गए। आरोपित के पास से तीन नग सोने की चेन बरामद की गई।
पुलिस ने बताया कि चेन स्नेचिंग की लगातार बढ़ती घटना को देखते हुए टीम द्वारा संदहियों पर निगाह रखी जा रही थी। आदतन अपराधियों व जेल से रिहा हुए अपराधियों से पूछताछ कर पतासाजी के प्रयास किए जा रहे थे। विशेष सूत्र भी लगाए गए थे। सीसीटीवी फुटेज भी खंगला जा रहा था। जांच के दो संदेहियों के फुटेज प्राप्त हुया। प्राप्त फुटेज के आधार पर टीम द्वारा तत्काल आरोपियों की पहचान की गई। आरोपित रवि गुप्ता साहू एवं महेश यादव को घेराबंदी कर पावर हाऊस के पास पकड़ा गया. पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। तकरीबन छह माह सेक्टर-2 सड़क छह के पास में अपनी जूपिटर गाड़ी में दोनो घूमते हुए सड़क पर टहल रही महिला के गले से सोने की चेन छीनकर भाग निकले थे। एक माह पूर्व भिलाई होटल डीपीएस चौक के पास पैदल जा रही एक महिला के गले से सोने की चैन को लूटा था।
बीते छह सितंबर को पदुमनगर भिलाई तीन में पैदल जा रही एक महिला के गले सोने की चैन को लूट कर भाग निकले थे। आरोपितों की निशानदेही पर उनके कब्जे से अलग अलग तीन नग सोने की चैन घटना में प्रयुक्त एक जूपिटर स्कूटर तथा एक एक्टिवा स्कूटर बरामद किया गया।