माल लदान और टिकट चेकिंग से नागपुर रे मंडल को मिले 72.86 करोड़

 

नागपुर। प्रबन्धक के नेतृत्व तथा श्री रवीश कुमार सिंह-वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक के मार्गदर्शन में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मण्डल द्वारा माल लदान के क्षेत्र में अगस्त 2022 में  71.47 करोड़  रु की आय हुई, जो कि पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 41.40 प्रतिशत आय में अधिक है । टिकट चेकिंग क्षेत्र में अगस्त 2022 माह में विभिन्न गाड़ियों तथा रेल्वे स्टेशनों में चलाये गए  टिकट जांच अभियानों के अंतर्गत बिना टिकट / अनियमित यात्रा तथा  बिना माल बुक किए गए लगेज के 29075 मामलें दर्ज कर कुल  रु. 1 करोड़ 38  लाख  वसूले गए , जो कि पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में  अधिक है ।  अगस्त माह में लगभग 1.30 मिलियन टिकटों की बिक्री की गई, जिससे 18.50 करोड़ रुपयों की आय हुई। इसके अलावा इस माह पार्सल लदान के अंतर्गत 1 अगस्त से  31 अगस्त तक  कुल 611 टन पार्सल की लोडिंग  से 17.70 लाख आय हुई ।

error: Content is protected !!