Congress के ट्वीट पर BJP का पलटवार, संबित पात्रा बोले……….!

 

BJP Reaction on Congress Tweet: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के बीच आरएसएस (RSS) को लेकर किए गए विवादित ट्वीट पर बवाल शुरू हो गया है और इस पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जवाब दिया है. बीजेपी नेता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि परिवार के इशारे पर संघ का अपमान किया गया है.

भारत जोड़ो नहीं, आग लगाओ यात्रा: संबित पात्रा

भाजपा के संबित पात्रा (Sambit Patra) ने कहा, ‘यह ‘भारत जोड़ो यात्रा’ नहीं, बल्कि ‘भारत तोड़ो’ और ‘आग लगाओ यात्रा’ है. यह पहली बार नहीं है, जब कांग्रेस पार्टी ने ऐसा किया है. मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि क्या आप इस देश में हिंसा चाहते हैं? कांग्रेस को तुरंत इस तस्वीर को हटाना चाहिए.’

कांग्रेस के इस ट्वीट पर बढ़ा विवाद

कांग्रेस ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के बीच ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया, जिसमें आरएसएस (RSS) की ड्रेस में आग लगी तस्वीर शेयर की. फोटो में आरएसएस की ड्रेस में नीचे से आग जलती दिख रही है और तस्वीर पर लिखा है, ‘145 days more to go.’ कांग्रेस ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘देश को नफरत के माहौल से मुक्त करने और आरएसएस–बीजेपी द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई को पूरा करने के लक्ष्य की दिशा में हम एक–एक कदम बढ़ा रहे हैं.

जयराम रमेश ने टिप्पणी से किया इनकार

हालांकि, ट्वीट पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. उन्होंने दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैं टी-शर्ट, अंडरवियर के बारे में बात नहीं करना चाहता. अगर वे (भाजपा) कंटेनर, जूते या टी-शर्ट के बारे में मुद्दा बनाना चाहते हैं, तो यह दर्शाता है कि वे डरे हुए हैं और कुछ भी कह सकते हैं. इस पर टिप्पणी बिल्कुल बचकाना था, अगर मैं इसकी असलियत बता दूं तो आप हंसेंगे. मैं इस पर नहीं बोलना चाहता हूं. सोशल मीडिया पर ‘झूठ की फैक्ट्री’ ओवरटाइम चल रही है.’

error: Content is protected !!