धरमलाल कौशिक के बयान पर मंत्री कवासी लखमा ने किया पलटवार..

 

रायपुर। आबकारी मंत्री कवासी लखमा के बयान पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने गणेश पूजा कर भाजपा प्रभारी को हटाए जाने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए है कि कोई कुत्सित मानसिकता से उनकी पूजा-अर्चना करता है तो इस पर मैं कुछ नहीं कह सकता, इसके साथ ही सीएम के पूर्वज आदिवासी होने के बायान पर नेता प्रतिपक्ष ने सीएम भूपेश बघेल की वंशावली की जांच की भी मांग कर डाली। धरमलाल

कौशिक ने कहा है कि हम गणेशजी की पूजा अर्चना अच्छे और सच्चे मन से करते हैं, कोई कुत्सित मानसिकता से उनकी पूजा-अर्चना करता है तो इस पर मैं कुछ नहीं कह सकता। हम देश, प्रदेश, समाज और परिवार की समृद्धि के लिए गणेशजी को पूजते हैं। आज ही आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा था कि उन्होंने गणेश भगवान की पूजा की, इसलिए भाजपा की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी को हटाया गया।

वहीं आबकारी मंत्री के एक अन्य बयान पर भी धरमलाल कौशिक ने रिएक्शन दिया है । कवासी लखमा ने कहा था कि भूपेश बघेल के कोई पूर्वज आदिवासी रहे होंगे। इस बयान पर कौशिक ने कहा कि ‘लखमा के बयान के आधार पर सीएम भूपेश बघेल कीे वंशावली की जांच होनी चाहिए। जांच के लिए रिसर्च टीम गठित करना चाहिए, क्योंकि मंत्री ने जो बयान दिया है, यह गंभीर मामला है। पहले भी कांग्रेस के एक मुख्यमंत्री की जाति को लेकर काफी विवाद हुआ है। इसका निराकरण कैसे हुआ यह सभी जानते हैं।

error: Content is protected !!