रायगढ़। कुंजेमुरा में मुख्यमंत्री के कहने पर स्वामी आत्मानन्द स्कूल में पढ़ने वाली दसवीं की छात्रा आकांक्षा राठौर ने राज्यगीत सुनाया, इस पर मुख्यमंत्री ने आकांक्षा के लिए ताली बजवाई। वही Class 12 की शेफाली अहमद ने छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री से स्टार्टअप के बारे में पूछा, मुख्यमंत्री ने इसके जवाब के लिए उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल को माइक दिया, उन्होने विस्तार से स्टार्टअप के बारे में बताया।
वंशिका पाल, चौथी कक्षा ने इंग्लिश में मुख्यमंत्री से बात की, छत्तीसगढ़ी में सवाल पूछने पर वंशिका ने कहा कि – I don’t understand chhattisgarhi. मुख्यमंत्री ने हिंदी में सवाल पूछे और वंशिका ने जवाब दिया – My mother is house wife and father is painter. My SAGES is good, teachers are very humble and takes good care. I want to become a doctor.
जिसके बाद मुख्यमंत्री से दादूराम चंद्रा ने कहा कि हम खेत में रासायनिक खाद डालकर परेशान हो गए हैं, एक खेत में वर्मी कंपोस्ट डाला तो फसल बहुत अच्छी हुई, टमाटर की फसल बहुत अच्छी हुई और मुझे लाभ मिला। मैने डेढ़ लाख रूपए की सेकेंड हैंड कार खरीदी है।