डुंडेरा के सैकड़ों ग्रामीण मांगों को लेकर कलेक्टोरेट में देर तक डटे रहे

 

राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। आज दोपहर डोंगरगढ़ क्षेत्र के डुंडेरा गांव के सैकड़ों ग्रामीण अपनी दो मांग को लेकर कलेक्टोरेट परिसर के बाह्य द्वार पर काफी देर तक डटे रहे। मिली जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के उपध्यक्ष नरेंद्र वर्मा और सरपंच गुलाब पटेल, संुदर पटेल के नेतृत्व में गांव के ढाई सौ से तीन सौ लोग शासन प्रशासन से अपनी दो मांग को लेकर कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंचे हुए थे। इनकी पहली और बड़ी मांग है कि उनके गांव डुंडेरा को नवीन तहसील लाल बहादुर नगर में जोड़ा गया है उसे खारिज किया जाये। पहले की तरह डोंगरगढ़ तहसील में रहने दिया जाये। कलेक्टर के नाम ग्रामीणों के संयुक्त हस्ताक्षरित ज्ञापन और उनकें कथन के अनुसार डुंडेरा से डोंगरगढ़ 15 कि.मी. दूर है जबकि एल.बी नगर 35 कि.मी. दूर है। इस तरह एल.बी नगर में जुड़ने से गांव वालों को आने-जाने में समय और धन को लकर परेशानी बढ़ जायेगी। 20 कि.मी. जाने और 20 कि.मी. आने की अतिरिक्त दूरी से परेशानी बढ़ जायेगी। डुंडेरा के ग्रामीणों की एक और मांग यह है कि उनकें गांव की गौठान की जगह को क्रेडा (सौर ऊर्जा विभाग) द्वारा अधिग्रहण कर लिया गया है, उसे मुक्त कराया जाये,कारण कि यह जगह नरवा,गरवा,घुरवा,बाड़ी योजनांतर्गत विकास के लिये तथा पालतू मवेशियों के लिये चरागाह या चरोखर भूमि हैं।

error: Content is protected !!