बप्पा मोरया… से गूंजा शहर, विसर्जन का सिलसिला जारी

शहर में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी
नदी में पुलिस व गोताखोरों की तैनाती के साथ स्टॉपर व लाइटिंग के प्रबंध
बच्चों में दिखा काफी उत्साह

राजनांदगांव। कातिल कोरोना के खौफ के कारण प्रशासन ने शहर में इस दूसरे साल भी आकर्षक विसर्जन झांकियां नहीं निकलने दिया। प्रशासन ने इस पर गत वर्ष जैसा ही प्रतिबंध लगाये रखा, लेकिन विसर्जन यात्रायें बाजे-गाजे के साथ निकालने की छूट अवश्य मिली। बता दें कि आज अनंत चौदस को शहर में समितियों-मंडलों द्वारा स्थापित तथा घरों, प्रतिष्ठानों में स्थापित सैकड़ों गणपति प्रतिमाओं की विसर्जन यात्रायें हवन पूर्णाहुति के बाद सुबह से निकलने लगीं जो शाम तक भी जारी है।

विसर्जन यात्रा के साथ जयकारे और बप्पा मोरया की गूंज दिनभर रही। बच्चों ने पूरे गणेशोत्सव भर काफी उत्साह दिखाते हुए उत्सव मनाये। दिन भर मौसम खुला रहा तो विसर्जन यात्राओं में श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ा रहा। यह भी बता दें कि शहर की बड़ी प्रतिमाओं को कुछ किलोमीटर दूर मोहारा शिवनाथ नदी में विसर्जित की जा रही हैं। वहां पुलिस बल के साथ होमगार्ड के गोताखोरों की व्यवस्था थी। स्टॉपर-बैरिकेडिंग भी की गई थी। नगर निगम द्वारा लाइटिंग व क्रेन की व्यवस्था प्रतिवर्ष की जाती रही है।

error: Content is protected !!