Patanjali Vision 2027: योग गुरु रामदेव ने शुक्रवार को पतंजलि आयुर्वेद का अगले पांच साल का प्लान पेश किया. उन्होंने ‘पतंजलि विजन 2027’ 5 वर्ष लक्ष्य पेश करते हुए कहा कि हम पहले साजिश के शिकार हुए हैं. अगले पांच साल में पतंजलि का एक लाख करोड़ के टर्नओवर का लक्ष्य है. उन्होंने कहा मेरी तरक्की से कुछ लोग परेशान हैं, मुझे कोई नहीं गिरा सकता. विजन 2027 पेश करते हुए योग गुरु ने कहा कि पतंजलि ने 5 लाख लोगों को रोजगार दिया है.
एलोपैथी के भरोसे देश नहीं छोड़ेंगे
योग गुरु रामदेव ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हम एलोपैथी के भरोसे देश नहीं छोड़ेंगे. कुछ लोग लगातार हमें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. पंतजलि का इस समय ग्रुप टर्नओवर 40 हजार करोड़ रुपये है. आने वाले पांच साल में हम इसको एक लाख करोड़ तक लेकर जाएंगे. स्वामी रामदेव ने पतंजलि ग्रुप की कंपनियों के 4 आईपीओ लाने की भी बात कही.
‘हमने किसी भी कानून का उल्लंघन नहीं किया’
उन्होंने कहा हमने किसी भी कानून का उल्लंघन नहीं किया. रुचि सोयाबीन को को हमने खड़ा किया है. हमने इसे जमीन से आसमान तक पहुंचाया. इससे पहले बुधवार को स्वामी रामदेव ने कहा था कि उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति और स्वास्थ्य के लिए पतंजलि 1000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्वामी रामदेव पतंजलि आयुर्वेद के अलावा पतंजलि वेलनेस, पतंजलि मेडिसिन और पतंजलि लाइफस्टाइल का आईपीओ (IPO) लाने की योजना बना रहे हैं. आपको बता दें अभी पतंजलि फूड्स ही शेयर बाजार में लिस्टेड है.