बाबा रामदेव ने लगाया बड़ा आरोप……!

 

नई दिल्ली: बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने हाल ही में 5 कंपनियों के IPO पेश करने की योजना के बारे में बताया था. आज वो इसको लेकर बड़ा ऐलान करने वाले हैं. योग गुरु बाबा रामदेव प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अगले 5 वर्षों में पतंजलि समूह की 5 कंपनियों के लिए प्रमुख प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) योजनाओं की घोषणा करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में उन्होंने कहा कि आने वाले सालों में पतंजलि का नेटवर्थ पांच लाख करोड़ रुपये से अधिक होगा.

बाबा रामदेव ने FSSAI पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पूरी दुनिया में पतंजलि के घी की बिक्री होती है और इसकी क्वालिटी पर कोई सवाल नहीं उठता है. लेकिन भारत में ये टेस्ट में फेल हो जाता है. स्वामी रामदेव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पतंजलि के खिलाफ षडयंत्र चलाया जा रहा है.

error: Content is protected !!