राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। जिले में लगातार कानून व्यवस्था ड्यूटी के मद्देनजर कानून व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने के परिप्रेक्ष्य में आज न पुलिस अधीक्षक ने स्वयं उपस्थित होकर अपने समक्ष रक्षित आरक्षी केन्द्र राजनांदगांव में पुलिस जवानों को बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया। इस दौरान पुलिस के जवानों को बलवा ड्रिल से संबंधित अलग.अलग दायित्व सौंप कर उनकों बलवा ड्रिल में किये जाने वाली कार्यवाही का संपूर्ण अभ्यास कराया गया। इसमें उपद्रव करने वालों बलवाइयों को कानून व्यवस्था तोड़ने एवं बलवा न करने की समझाइश देते हुए, अश्रु गैस, केन पार्टी,लाठी पार्टी, फायरिंग पार्टी के प्रयोग का अभ्यास कराया गया। इसमें अलग.अलग पार्टियों की कार्यवाही एवं भूमिका के संबंध में सम्पूर्ण जानकारी दी गई। अभ्यास के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव गौरव राय, डीएसपी नेहा वर्मा वरक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र गुप्ता खासतौर से उपस्थित थे।