प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर कल वृहद रक्तदान शिविरों का आयोजन

 

सप्ताह भर चलेगा रचनात्मक कार्यक्रमों का सिलसिला

राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कल 17 सितंबर को जन्मदिन के शुभ अवसर पर वृहद् रक्तदान शिविरों का आयोजन भारतीय जनता पार्टी व युवा मोर्चा द्वारा किया जा रहा है। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अमर ललवानी से कमली जानकारी के अनुसार 17 सितंबर का पीएम मोदी के बर्थडे पर विधायक कार्यालय राजनांदगांव में सुबह 10 बजे से मेगा ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित होगा, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उप अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह खासतौर से उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा डोंगरगढ़ के जयस्तंभ चौक स्थित मारवाड़ी धर्मशाला व खैरागढ़ के भाजपा कार्यालय में भी सुबह 10 बजे से और डोंगरगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुबह 9 बजे से रक्तदान शिविर आयोजित हैं। चौकी के शिवनाथ हॉस्पीटल में 11 बजे रक्तदान शिविर शुरू होगी। बताया गया कि महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री की जयंती 2 अक्टूबर तक विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रम मोदी के जन्मदिवस उत्सव के रूप में मनाया जायेगा।

error: Content is protected !!