कूनो नेशनल पार्क पहुंचे पीएम मोदी

 

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्वालियर एयरपोर्ट से कूनो नेशनल पार्क पहुंच गए हैं. यहां अब वह चीतों को उनके बाड़े में छोड़ेंगे.

केंद्रीय नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चीतों के भारत में लैंड होने की तस्वीरें ट्वीट की. उन्होंने लिखा, “आखिरकार, मध्य प्रदेश में चीते का आगमन! स्वागत!!

” भारतीय वन्यजीव संस्थान ने ट्वीट करते हुए भारत में चीतों को लाने पर सरकार की तारीफ की है. संस्थान ने लिखा, “दुनिया की सबसे ज्यादा पहचानी जाने वाली बिल्लियों में से एक चीता अपनी गति के लिए जाना जाता है. भारत के सबसे तेज दौड़ने वाले मैमल की मध्य प्रदेश में वापस हुई है. सरकार के इस प्रयास पर हम सभी को गर्व होना चाहिए.

error: Content is protected !!