पीएम मोदी के जन्मदिन पर मेगा ब्लड डोनेशन कैंप जारी

 

राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। आज प्रधानमत्रंी नरेन्द्र मोदी के 72 साल पूरे होने के उपलक्ष्य मे जिला भारतीय जनता पार्टी (युवा मोर्चा) द्वारा महेश नगर स्थित विधायक निवास में वृहद् रक्त दान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कैंप में रक्तदाता स्वफूर्त होकर रक्त दान करा रहे है। दोपहर 12 बजे तक 40 बोतल और मध्याह्न डेढ़ बजे तक 51 बोतल रक्त शासकीय जिला चिकित्सालय के चिकित्सकीय अमले की मदद से संग्रहित किया जा चुका था। शिविर में युवा ही नहीं महिला रक्तदाता भी स्वफूर्त होकर रक्त दान कर रही है। भाजपा दक्षिण ब्लॉक के अध्यक्ष प्रखर श्रीवास्तव ने बताया कि प्रातः 10 बजे से आरंभ इस मेगा ब्लड डोनेशन कैंप में लक्की देवांगन, नरेन्द्र, भारत सिन्हा, योगलाल साहू, आशीष सिन्हा,अभुज सिन्हा,अजय द्रुत, भूपेश साहू , सूरज सिंह राजपूत, जैकी सोनकर, रवि साहू आदि सहित कई साथी आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। शिविर के चलते1 बजे के पूर्व सांसद भी पहुंचे जिन्होंने डोनर्स का हौसला बढ़ाया। उन्होनें पीएम मोदी के जनमदिन पर दूसरी बार रक्त देने वाली सुमन मालू भाजयुमो जिला शक्ति संयोजिका से बातचीत करते हुए उनकी प्रशंसा की। प्रखर श्रीवास्तव ने बताया कि वे 13 बार रक्त दान कर चुके है। भाजपा के आशीष जैन ने भी स्वस्फूर्त होकर रक्त देने की बात कही। जरूरतमंदो की जान बचाने के लिये आयोजित इस रक्त दान शिविर में विधायक प्रतिनिधि व पूर्व मंत्री लीलाराम भोजवानी भी पहुंचे व क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री तथा भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.रमन सिंह पहुंचने ही वाले थे। शिविर में रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र व पीएम मोदी की फोटोपिं्रट वाली टीशर्ट का वितरण भी किया जा रहा है।

error: Content is protected !!