SCO Summit: महाशक्तियों के मिलन से अमेरिका को लगी मिर्ची, पुतिन को लेकर कही बात

 

Joe Biden Vs Vladimir Putin: व्हाइट हाउस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यूक्रेन युद्ध पर टिप्पणी के एक दिन बाद शुक्रवार को कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने आप को अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अलग-थलग कर रहे हैं. गौरतलब है कि पीएम मोदी (PM Modi) ने समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सालाना शिखर सम्मेलन के इतर एक द्विपक्षीय बैठक में शुक्रवार को रूसी राष्ट्रपति से बातचीत में यूक्रेन में संघर्ष (Russia-Ukraine War) को जल्द समाप्त करने पर जोर देते हुए कहा कि ‘आज का युग युद्ध का नहीं है.’

इसके जवाब में पुतिन ने मोदी से कहा कि वह यूक्रेन संघर्ष पर भारत की चिंताओं से अवगत हैं और रूस इसे जल्द से जल्द समाप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा.

रूस को नसीहत

व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में रणनीतिक संचार के समन्वयक जॉन किर्बी ने इस संबंध में एक सवाल पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मुझे ये लगता है कि आपने चीन (China) और भारत (India) के नेताओं से उज्बेकिस्तान में जो कुछ सुना वह इस बात को दिखाता है कि पुतिन, यूक्रेन में जो कर रहे हैं उसे लेकर दूसरे लोगों की समस्याओं को नहीं सुन रहे हैं.’

‘अभी रूस के साथ व्यापार नहीं’

उनसे एक पत्रकार ने पूछा कि क्या आपको लगता है कि भारत की तरह अन्य देश भी सार्वजनिक रूप से अपना रुख बदलेंगे. इस पर किर्बी ने कहा, ‘वह अपने आप को अंतरराष्ट्रीय समुदाय से और अलग-थलग कर रहे हैं. हमें नहीं लगता कि यूक्रेन में रूस जो भी कर रहा है, उसे देखते हुए अभी पहले की तरह उसके साथ व्यापार करने का वक्त है.’

SCO में भारत का रुख भी जानिए

पीएम मोदी ने समरकंद में कहा, ‘हमने भारत-रूस द्विपक्षीय संबंधों और विभिन्न मुद्दों पर भी कई बार फोन पर बात की. हमें खाद्य, ईंधन सुरक्षा और उर्वरकों की समस्याओं के समाधान के तरीके खोजने चाहिए. यूक्रेन से हमारे छात्रों को निकालने में हमारी मदद करने के लिए मैं रूस और यूक्रेन को धन्यवाद देना चाहता हूं’. इसके अलावा पीएम मोदी ने तुर्की के राष्ट्रपति से मुलाकात की. पीएम मोदी, उज्बेकिस्तान के समरकंद में ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी से भी मिले. तो उन्होंने उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव से भी चर्चा की.

error: Content is protected !!