India vs Australia First T20 Series: टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच पहला टी20 मैच मोहाली के मैदान पर 20 अक्टूबर को खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सही टीम संयोजन तलाशने की कोशिश करेंगे. आइए देखते हैं, कैसी हो सकती है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में प्लेइंग इलेवन? कप्तान रोहित शर्मा खराब फॉर्म से जूझ रहे कई स्टार प्लेयर्स को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.
ये हो सकती है ओपनिंग जोड़ी
केएल राहुल (KL Rahul) एशिया कप में अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप से पहले उनका फॉर्म में आना बहुत ही जरूरी है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में वह कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. तीसरे नंबर पर सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का उतरना तय है. एशिया कप 2022 में विराट कोहली बहुत ही अच्छी लय में नजर आए. वह फॉर्म में लौट आए हैं, जो टीम इंडिया के लिए अच्छा संकेत है.
इन खिलाड़ियों को मिडिल ऑर्डर में मिल सकती है जगह
पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के लिए मिडिल ऑर्डर (Middle Order) सबसे बड़ी समस्या रही है. ऐसे में नंबर चार पर कप्तान रोहित इंग्लैंड की धरती पर शतक लगाने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को मौका दे सकते हैं. वहीं, नंबर पांच पर स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को जगह मिल सकती है. हार्दिक गेंद और बल्ले से कमाल का खेल दिखाने में माहिर हैं. विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) या दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) में से किसी एक को मौका मिल सकता है.
ये गेंदबाज दिखाएंगे दम
भारतीय तेज गेंदबाजी की अगुवाई जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) करते हुए दिखाई देंगे. उनका साथ देने के लिए टीम में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) मौजूद रहेंगे. एशिया कप (Asia Cup 2022) में अर्शदीप सिंह ने डेथ ओवर्स में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. वहीं, स्पिन विभाग की जिम्मेदारी युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को सौंपी जाएगी. ऑलराउंडर के तौर पर अक्षर पटेल (Axar Patel) को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल.