एसपी से सुरक्षा की गुहार
राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। शहर के बाईपास रोेड मोहारा स्थित देशी व अंग्रेजी शराब दुकान के आसपास दिन हो या रात लूट पाट की शिकायतें आम हो गई है। उक्त शराब भट्टी के आसपास ऐसी घटनायें होने से किसी रोज गंभीर घटना होने की भी आशंका बलवती हो गई है। ऐसी दशा में सादी वर्दी में पुलिस की ड्यूटी जरूरी बताई जा रही है, जिससे कि ऐसी अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर शिकंजा कसा जा सके।
उल्लेखनीय है कि दैनिक पहुना को आज मोहारा शराब दुकान के आसपास के रहवासियों ने बताया कि मोहारा शराब दुकान के आसपास व सामने बाई पास रोड से आधा किलोमीटर दूर तक आम राहगीरों से पैसे मांगते हुए कतिपय नवयुवक (टीन एजर्स) डराते, धमकाते हैं। यहां तक कि नकदी व सामान लूट लेते हैं। ऐसी दशा में लोग पुलिस में रिपोर्ट लिखाने से भी हिचकते हैं। ऐसी स्थिति में मोहारा दारू भट्टी के आसपास के रहने वाले लोगों सहित राहगीरों ने एसपी प्रफुल्ल ठाकुर से शिकायत भी की है। शिकायत करने वालों ने लूटपाट व हिंसा की घटनायें घटित होने की आशंका से वहां आसपास के चखना व्यवसायों को हटाने की मांग कुछ दिन पहले ही की थी, जिसे पहुना ने प्रमुखता से छापा था।