स्वाइन फ्लू को लेकर अलर्ट जारी; कोविड के 50 सक्रिय मामले

 

राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। छत्तीसगढ़ में रायपुर व कुछ अन्य जिलों में स्वाइन फ्लू के संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस जिले में भी अलर्ट जारी किया गया है। इसके लक्षण और बचाव के उपायों को भी सार्वजनिक करने के साथ विभागीय अमले को तैयार रहने कहा गया है। बता दें कि स्वाइन फ्लू भी कोविड-19 कोरोना की तरह ही श्वसन तंत्र से जुड़ा रोग है। कोविड 19 के वर्तमान 46 मामले इस जिले में होने की जानकारी महामारी नियंत्रण कार्यालय से मिली है। बताया गया है कि कोविड 19 के आज ही 4 नये एक्टिव मामले इस जिले में मिले हैं।

’’जिले में स्वाइन फ्लू का अभी एक भी मामला सामने नहीं आया हैं। अलर्ट जारी कर दिया गया है। कोरोना के सक्रिय मामले 46 है’’
बी.एल.तुलावी (जिला टीकाकरण अधिकारी)

error: Content is protected !!