पूरे देशभर में ऑपरेशन लोटस चला रही बीजेपी : डॉ. रेणु जोगी

 

रायपुर। जेसीसीजे विधायक धर्मजीत सिंह को पार्टी से निष्कासित करने के बाद प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे की प्रेसवार्ता में पार्टी प्रमुख डॉ. रेणु जोगी ने कहा, यह मेरा राजनीतिक जीवन का दुःखद पल है. पार्टी को खत्म करने की साजिश पर मुझे अपने छोटे भाई धर्मजीत सिंह को निष्कासित करना पड़ा. भाजपा पूरे देशभर में ऑपरेशन लोटस चला रही है. इसका उदाहरण महाराष्ट्र में देखने को मिला. इसी तरह का असर हम छत्तीसगढ़ में देख रहे थे.

रेणु जोगी ने कहा, हमारी पार्टी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई. हमें पुख्ता जानकारी मिली थी कि हमारी पार्टी को खत्म करने की साजिश की गई थी. इसकी पटकथा दिल्ली में लिखी गई थी. हमारे दो विधायकों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान मैं दिल्ली में अस्पताल में भर्ती थी तो मुझे देखने के लिए नहीं आए, जबकि धर्मजीत सिंह जब मुंबई में भर्ती थे तो उन्हें देखने के लिए अमित जोगी गया था.

रेणु जोगी ने कहा, हमारी पार्टी को खत्म करने की साजिश रची गई. छत्तीसगढ़ की अस्मिता और अजीत जोगी के सपनों पर हमला किया गया. पार्टी के अस्तिव को बचाने का यही एक विकल्प था. धर्मजीत सिंह को निष्काषित करने का फैसला रविवार को पार्टी की बैठक में लिया गया. रेणु जोगी ने कहा, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे का विलय करना स्व. अजीत जोगी का अपमान करना होगा. भाजपा में विलय का सवाल ही नहीं उठता.

error: Content is protected !!