राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग उपसंभाग क्र. 02 राजनांदगांव क्र. 02 के अधीनस्थ उपखण्ड छुरिया से दि. 31.6.2021 से सेवानिवृत्त कासीराम गोंड़ का आज एक वर्श बीतने के बाद भी पेंशन नही बनाया गया है। श्रीमती नीरजा तिवारी शास.. उ. मा. शाला खैरागढ़ से दि.30.6.22 को सेवा निवृत्त हो चुकी है लेकिन आज तीन माह बीतने वाला है उनका पेंशन नही प्रारंभ हुआ है नाहि कोई स्वत्व उन्हें प्रदान किया गया है। पेंशनर भवन ठा. प्यारेलाल स्कूल परिसर की बिजली दि.14.2.22 को गुल होने पर आए हुए कर्मचारियों ने केबिल वायर खराब बतलाते हुए 2000 रूपये ठग लिए किन्तु नया वायर नही लगाए। पुनः दि. 12.9.22 को बिजली गुल होने पर केबल वायर सड़ना बताया और बिजली अभी तक सुधारी नही गई हैं। कार्यपालय अभियंता और पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखने के बाद भी आज तक बिजली ठीक नही की गई है। अतः षिकायत कलेक्टर से की गई प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष डी. एन साहू नगर अध्यक्ष बी. टी. बाल्दे, ग्रामीण अध्यक्ष जी. एल सोनबोईर, एस के सिंह, जी. आर देवांगन, आर के दुबे, मदनलाल देवांगन आदि उपस्थित थे। यह जानकारी जिला अध्यक्ष डी़ एन साहू दी।