शहर में चारों ओर फैला सट्टे का जाल

 

बड़े खाईवाल को पकड़ने में पुलिस नाकाम

राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। बड़े खाईवालों को राजनांदगांव शहर में लंबे समय से छूट मिले होने का नतीजा ये हो रहा है कि बड़ी संख्या में लोग सट्टा के जाल में फंसकर बर्बाद हो रहे हैं। ऐसे में अब जिला पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर से उम्मीद की जा रही है कि अब वे ही इन बड़े खाईवालों पर नकेल कसेंगे। तब तक के लिये यह सवाल रह रहकर उठ रहा है कि थानों की पुलिस बड़े सट्टा खाईवालों को आखिर क्यों नही पकड़ रही है। क्यों उनके हाथ शहर के गिने चुने खाईवालों को पकड़ने से कांपते है?

रायपुर में कार्यवाही, अंबागढ़ चौकी में भी संस्कारधानी में क्यों नहीं?
मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर में बड़े सट्टा खाईवाल के खिलाफ वहां की पुलिस ने कल बड़ी हिम्मत दिखाते हुए कानूनी कार्यवाही की है। ऐसी ही कार्यवाही नवगठित मोहला मानपुर चौकी जिले के चौकी में भी सट्टा के खिलाफ हुई है, फिर संस्कारधानी राजनांदगांव की पुलिस बड़े सट्टा खाईवालों के विरूद्ध क्यों एक्शन नही ले रही है ? कुछ बड़े खाईवाल हैं जिन्होनें इस शहर में आईपीएल क्रिकेट मैच में भी जमकर चांदी काटी है और वे अब भी रोज लाखों कमा रहे है उनके इस अवैध अनैतिक ध्ंाधे पर रोक लगाये, एस पी श्री ठाकुर सख्त कदम उठाये, ऐसी जन मानस की उम्मीद बनी हुई है।

बता दें कि गणेश झांकी विसर्जन के दौरान एसपी के निर्देशन में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था हुई थी जिससे लडा़ई झगड़ा जैसी कोई अप्रिय वारदात नहीं हुई। इसके लिये आम लोगों में एसपी ठाकुर की प्रशंसा आज भी सुनी जा रही है। वही दूसरी ओर बड़े सट्टा खाईवालों के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही नही होना जनचर्चा का विषय बना हुआ हैं।
’’ इस प्रकार की शिकायत मिलेगी तो हम अवश्य ही कानूनी कार्यवाही करेेंगे।’’
प्रफुल्ल ठाकुर (जिला पुलिस अधीक्षक)

error: Content is protected !!