संस्कारधानी में अग्रसेन जयंती महोत्सव की धूम

 

नौ दिन तक चलेगा कार्यक्रम

राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। धन की देवी मॉ लक्ष्मी के परम भक्त महाराजा अग्रसेन की जयंती संस्कारधानी में 9 दिन तक महोत्सव के रूप में मनाई जा रही है। बीते रविवार को अग्रवाल समाज ने अपने परम आराध्य देव महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव का शुभारंभ समाज का धर्म ध्वज फहराकर और दीये जलाकर किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष सुशील अग्रवाल ने सामाजिक एकता पर बल दिया। उन्होंने सामाजिक जनों से एक ईंट व एक रूपया के योगदान पर भी बल दिया। वहीं अध्यक्षीय उद्बोधन में संतोष अग्रवाल ने भी एकता पर बल देते हुए अग्रसेन जी महाराज के उपदेशों का पालन करने की बात कही।
रचनात्मक कार्यक्रमों में स्पर्धायें भी

ज्ञात हो कि अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत् रचनात्मक कार्यक्रमों की कड़ी में विविध रोचक प्रतियोगितायें भी आयोजित की जा रही हैं। महिला मंडल द्वारा महिलाओं की स्पर्धा में साड़ी पहनो,मेकअप करो,गणेशजी सजाओं प्रतिस्पर्धा हो चुकी है। नवयुवक मंडल द्वारा भी सौ मीटर,दो सौ मीटर की दौड़ आयोजित कराया जाकर परिणामों की घोषणा की जा चुकी है। महिला मंडल द्वारा आयोजित व्यंजन बनाओ स्पर्धा भी रोचक रही। शतरंज,लूडो,कैरम प्रतियोगिता भी संपन्न कराई गई है। प्रतिस्पर्धा शुरू होने के पहले आरती पूजा नियमित रूप से की जा रही है।

error: Content is protected !!