प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को प्रयागराज के बाघंबरी मठ पहुंचे और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के अंतिम दर्शन किए. अंतिम दर्शन के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि महंत जी की मौत से दुखी हूं. इस मामले की अधिकारी जांच कर रहे हैं. दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. उसे सजा जरूर मिलेगी. पुलिस के मुताबिक, महंत नरेंद्र गिरि ने खुदकुशी की है. उनके एक शिष्य आनंद गिरि पर नरेंद्र गिरि को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है.
सीएम योगी ने आदित्यनाथ ने कहा कि नरेंद्र गिरि जी ने संत समाज की बहुत सेवा की है. कुंभ में उनका बहुत सहयोग मिला. उन्होंने कुंभ के लिए बड़ा योगदान दिया. उनका निधन संत समाज के लिए अपूरणीय क्षति है. इस दुखद घटना से हम सब व्यथित हैं. यह हमारे आध्यात्मिक और धार्मिक समाज की अपूरणीय क्षति है. मान अपमान की चिंता के बगैर उन्होंने प्रयागराज कुंभ को भव्यता के साथ आयोजित करने में योगदान दिया था. समाज और देश के हित में किए जाने वाले हर निर्णय में उनका सहयोग प्राप्त होता था.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कल की घटना को लेकर बहुत से साक्ष्य इकट्ठे किए गए हैं. पुलिस की एक टीम, यहां के एडीजी जोन, आईजी रेंज और डीआईजी प्रयागराज, मंडलायुक्त प्रयागराज सभी अधिकारी एकसाथ मिलकर इस काम को आगे बढ़ा रहे हैं. एक-एक घटना का पर्दाफाश होगा और दोषी को अवश्य सजा मिलेगी:
वहीं, अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जरूरत पड़ी तो सीबीआई जांच करवाएंगे. दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी.