पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ आज से नौरात्रि की धूम,पहले ही दिन मां बम्लेश्वरी की नगरी पधारे मुख्यमंत्री बघेल

 

राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। क्वांर नौरात्रि पर्व की धूम आज से शहर सहित इस जिले में शुरू हो गई है। व्यापक और पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था पहले की नौरात्रि पर्वों की तरह इस बार भी की गई है। जहां तक बन पड़े सुरक्षा को पहले से बेहतर बनाने के प्रयास जिला पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन में मातहत अधिकारियों द्वारा किये गये हैं। कलेक्टर डोमनसिंह स्वयं इस नौरात्रि पर्व में शांति,सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनी रहे इस बात को लेकर अधिकारियों की बैठक ले चुके हैं। इस नौरात्रि पर्व में सबसे खास आकर्षण का केंद्र मां बम्लेश्वरी पर्वतीय तीर्थ डोंगरगढ़ है जो सर्वधर्म सम भाव की नगरी के रूप में जाना जाता हैं। वहां नौरात्रि पर्व के दौरान भारी मेला आज से शुरू हो गया है। शारदीय नौरात्रि पर्व के पहले ही दिन वहां छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी कुछ देर पहले 3.18 बजे डोंगरगढ़ पहुंच गये हैं। वे मां बम्लेश्वरी की पूजा अर्चना करेगें, वे वहां करीब पौन घंटा रहेंगे। शहर से सुकुलदैहान सहित कई गांव होते मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिये पैदल डोंगरगढ़ पहुंचने वालों के लिये भी पदयात्रा मार्ग में सेवा पंडाल की व्यवस्था रहेगी। राष्ट्रीय राजमार्ग सहित डोंगरगढ़ जाने वाले मार्ग में पेट्रोलिंग गाड़ियां भी दौड़ती रहेंगी।

यहां संस्कारधानी में और आसपास, दूर दराज के गांवों में दुर्गा,काली,सरस्वती आदि के भव्य पंडाल उत्सव समितियों व मंडलों द्वारा सजा लिये गये है। उन पंडालों सहित मंदिरों में देवी स्थापना व ज्योति कलश स्थापना का क्रम रात्रि तक चलेगा। इस शहर में ज्यादा भीड़ मां पातालभैरवी सिद्धपीठ बर्फानी धाम, शाीतला सिद्धपीठ सोनार पारा, दुर्गा मंदिर किलापारा,चंडी मंदिर लखोली नाका व काली मंदिर पुराना बस स्टैण्ड में उमड़ने की संभावना है। आसपास के और भी सिद्ध पीठ की बात करे तो मां भानेश्वरी सिद्ध पीठ सिंघोला में भी श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रहेगी। संस्कारधानी में भव्य मूर्तियां रेलवे स्टेशन, इंदिरा नगर चौक, बांसपाई पारा, दुर्गा चौक, मानव मंदिर चौक, जमात पारा आदि में देखी जा सकेंगी।

’’ पदयात्रियों के लिये मार्ग व्यवस्था पूर्व वत रहेगी। मेला मार्ग में गाड़ियां आपस में टकराये नही ऐसी व्यवस्था भी की गई है। जिले में नौरात्रि पर्व के दौरान शांति,सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने बल की पर्याप्त व्यवस्था कर ली गई हैं।
प्रफुल्ल ठाकुर, जिला पुलिस अधीक्षक

error: Content is protected !!