आज भी युवाओं को प्रेरित करता है शहीद भगत सिंह का शौर्य व साहस : सीएम

 

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आजादी के महानायक शहीद भगत सिंह की जयंती पर उन्हें किया नमन। सीएम बघेल ने कहा कि शहीद भगत सिंह का शौर्य व साहस आज भी युवाओं को प्रेरित करता है, उनसे प्रेरणा लेकर युवा पीढ़ी को देश के प्रति समर्पित भाव से काम करना चाहिए।

गौरतलब है कि भगत सिंह का जन्म अविभाजित पंजाब के लायलपुर (अब पाकिस्तान) में 28 सितंबर 1907 को हुआ था। वह बहुत छोटी उम्र से ही आजादी की लड़ाई में शामिल हो गए थे और उनकी लोकप्रियता से भयभीत ब्रिटिश सरकार ने उन्हें फांसी पर लटका दिया था।पिछले रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने ”मन की बात” कार्यक्रम में घोषणा की थी कि चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा जाएगा।

error: Content is protected !!