नई दिल्ली. देश की शीर्ष 10 मूल्यवान कंपनियों में से सात कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू 1,16,053.13 करोड़ रुपये घट गई. इसका श्रेय पिछले हफ्ते शेयर बाजारों में काफी हद तक रही गिरावट को जाता है. बीते सप्ताह में बीएसई के 30 शेयरों वाले सूचकांक सेंसेक्स में 672 अंक यानी 1.15 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. इस गिरावट का सबसे अधिक खामियाजा रिलायंस इंडस्ट्रीज को उठाना पड़ा.
सर्वाधिक मूल्यांकन रखने वाली शीर्ष 10 कंपनियों में से पिछले सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसी बैंक, एसबीआई, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी नुकसान में रहीं. वहीं टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और इंफोसिस के लिए यह हफ्ता बाजार मूल्यांकन के हिसाब से फायदेमंद साबित हुआ.
किसे हुआ कितना नुकसान
सर्वाधिक मार्केट कैप वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को इस हफ्ते अपने बाजार मूल्यांकन में 41,706.05 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा. सप्ताह के अंत में उसका बाजार पूंजीकरण 16,08,601.05 करोड़ रुपये पर आ गया. वहीं, एसबीआई का मूल्यांकन 17,313.74 करोड़ रुपये घटकर 4,73,941.51 करोड़ रुपये रह गया. आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 13,806.39 करोड़ रुपये गिरकर 6,01,156.60 करोड़ रुपये पर आ गया. इसी तरह एचडीएफसी बैंक के मूल्यांकन में 13,423.6 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 7,92,270.97 करोड़ रुपये रह गया. एचडीएफसी लिमिटेड का मूल्यांकन 10,830.97 करोड़ रुपये गिरकर 4,16,077.03 करोड़ रुपये पर आ गया. वहीं बजाज फाइनेंस का मूल्यांकन 10,240.83 करोड़ रुपये घटकर 4,44,236.73 करोड़ रुपये हो गया. भारती एयरटेल के मूल्यांकन में भी बीते हफ्ते 8,731.55 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई और यह 4,44,919.45 करोड़ रुपये रहा.
इन कंपनियों के लिए बेहतर रहा सप्ताह
इंफोसिस के मूल्यांकन में इस सप्ताह 20,144.57 करोड़ रुपये की बढ़त रही और यह कुल 5,94,608.11 करोड़ रुपये हो गया. सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की एक अन्य कंपनी टीसीएस का भी मूल्यांकन 7,976.74 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 10,99,398.58 करोड़ रुपये हो गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) का मार्केट कैप बीते सप्ताह 4,123.53 करोड़ रुपये बढ़कर 6,33,649.52 करोड़ रुपये हो गया.
रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे मूल्यवान कंपनी
बाजार पूंजीकरण में इस उतार-चढ़ाव के बावजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है. उसके बाद क्रमशः टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, एसबीआई, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी का स्थान आता है.