कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार में बिकवाली फिर से लौट आई है। सेंसेक्स और निफ्टी हल्की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
इस समय सेंसेक्स 34.14 अंकों की कमजोरी के साथ 60,629.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी 30.90 अंकों की बढ़त के साथ 17.840.68 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार की इस गिरावट में ऑटो और मेटल शेयरों का हाथ सबसे आगे है। वहीं दूसरी तरफ निगेटिव खबरों के चलते आज अडानी के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है.
बिकवाली से बाजार में गिरावट
अडानी एंट का शेयर निफ्टी में 10% की गिरावट के साथ टॉप लूजर है। इसके अलावा अदाणी पोर्ट्स का शेयर 6 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
इसके अलावा मारुति और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर भी बिक रहे हैं, जबकि हिंडाल्को और बजाज फाइनेंस 1-1 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं.