चीन-पाकिस्तान के खिलाफ भारत को ‘प्रचंड’ ताकत देगा नया हेलिकॉप्टर, जानें खूबियां

 

जोधपुर. भारतीय वायुसेना में सोमवार को लाइट कॉम्बेट हेलिकॉप्टर (LCH) शामिल किया गया. दुश्मनों को थर्राने के लिए इसका नाम ही ‘प्रचंड’ रखा गया है. इसके शामिल होने से अब वायुसेना की ताकत कई गुना बढ़ गई है. पूरी तरह स्वदेशी प्रचंड को राजस्थान के जोधपुर एयरबेस में कार्यक्रम आयोजित कर शामिल किया गया. इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- ‘योद्धाओं की भूमि राजस्थान में इस एलसीएच को शामिल किया गया. इसके लिए नवरात्रि से अच्छा और कोई समय नहीं हो सकता था.’

गौरतलब है कि इसी साल मार्च में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा को लेकर कैबिनेट की बैठक हुई थी. इस बैठक में कैबिनेट ने 15 एलसीएच लिमिटेड सीरीज बनाने के लिए 3887 करोड़ रुपये और इससे जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 377 करोड़ रुपये मंजूर किए. सरकार 15 में से 10 एलसीएच वायुसेना और 5 थल सेना को प्रदान करेगी. बताया जाता है कि वायुसेना और थल सेना को आने वाले वर्षों में 160 एलसीएच की जरूरत है. अकेले आर्मी को ही 95 हेलिकॉप्टर की जरूरत है. आर्मी इन्हें ऊंची पहाड़ी सीमाओं में तैनात करेगी. आर्मी को उम्मीद है कि अगले महीने उसके पास भी एलसीएच होंगे.

error: Content is protected !!