LPG Cylinder Blast: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में गैस सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान भरभराकर गिर (2 Storey Building Collapse) गया, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है.
Building Collapse after LPG Blast: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी में अमन गार्डन कॉलोनी में गैस सिलेंडर फटने (LPG Cylinder Blast) से दो मंजिला मकान गिर (2 Storey Building Collapse) गया, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में कई लोग घायल हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. मलबे में अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है और मलबा हटाकर दबे लोगों को निकाले का प्रयास किया जा रहा है.
भराभराकर गिर गया 2 मंजिला मकान
सिलेंडर में ब्लास्ट के बाद 2 मंजिला मकान भराभराकर गिर गया, जिससे मकान में मौजूद महिलाएं और बच्चे मलबे में दब गए. घटना की सूचना मिलने पर थाना लोनी पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मकान से घायल अवस्था में 5 लोगों को निकाला, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान तीन की मौत हो गई.
राहत और बचाव कार्य जारी
मकान में अभी कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है. मौके पर क्षेत्राधिकारी लोनी रजनीश कुमार उपाध्याय, लोनी एसडीएम संतोष कुमार राय फायर अधिकारी सुनील कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं और बचाव कार्य पुलिस प्रशासन द्वारा कराया जा रहा है.