जलपाईगुड़ी में मूर्ति विसर्जन के दौरान, नदी में डूबने से 8 लोगों की मौत, 25 से ज्यादा लापता

 

जलपाईगुड़ी. पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. माल नदी में गुरुवार को मूर्ति विसर्जन के लिए गए 8 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 25 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार नदी में अचानक जल स्तर बढ़ने से यह हादसा हुआ है. जलपाईगुड़ी की जिलाधिकारी मौमिता गोदारा ने बताया कि अब तक करीब 50 लोगों को बचा लिया गया है. एनडीआरएफ और नागरिक सुरक्षा बल तैनात कर दी गई है. बचाव कार्य जारी है. PTI से मौमिता गोदारा ने कहा कि नदी में अचानक बाढ़ आ गई और लोग बह गए. अब तक आठ शव निकाले जा चुके हैं और हमने लगभग 50 लोगों को बचाया है. उन्होंने आगे कहा कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमों द्वारा खोज और बचाव अभियान जारी है.

वहीं बंगाल के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री बुलू चिक बराइक, जो स्थानीय विधायक हैं, ने आशंका जताई कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. उन्होंने कहा कि ‘जब घटना हुई मैं मौके पर मौजूद था. कई लोग बह गए थे और पानी का प्रवाह बहुत तेज था. घटना के वक्त सैकड़ों लोग मौजूद थे. कई अभी भी लापता हैं.’ बराइक और तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे हैं.

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान हुए हादसे से दुखी हूं. अपनों को खोने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.

घटना का वीडियो शेयर करते हुए बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि वह इस खबर से दुखी हैं कि माल नदी में अचानक आई बाढ़ ने कई लोगों को बहा दिया है. उन्होंने अधिकारियों से बचाव प्रयासों को तेज करने और संकट में पड़े लोगों को सहायता प्रदान करने का भी आह्वान किया है. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा ‘मैं जलपाईगुड़ी के डीएम और मुख्य सचिव पश्चिम बंगाल से अनुरोध करता हूं कि वे बचाव के प्रयासों को तत्काल तेज करें और संकट में पड़े लोगों को सहायता प्रदान करें.’

error: Content is protected !!