छापा : ऑनलाइन सट्टा का बड़ा गिरोह पकड़ाया..28 रसूखदार युवक गिरफ्तार..40 लाख की रकम फ्रीज की

 

रायपुर पुलिस ने बड़ी सफलता अपील करते हुए ऑनलाइन सट्टे का बड़े रैकेट का खुलासा किया है इसके अलावा पुलिस पुलिस ने अभियान चलाकर 28 आरोपियों को अंतर्राज्यीय ऑपरेशन चलाकर गिरफ्तार किया है। 

मिली जानकारी के अनुसार, महादेव एप ऑनलाइन बुकिंग ऐप बुक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा का संचालन किया जा रहा था। पुलिस ने झारसुगुड़ा, टिटलागढ़, छिंदवाड़ा एवं भिलाई, दुर्ग टीम भेजकर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में बताया गया कि वह उडीसा के झारसुगुड़ा से कुछ व्यक्तियों द्वारा महोदव एप में लाईन लेकर सट्टा संचालित कर रहा है। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा झारसुगुड़ा उड़ीसा रवाना होकर झारसुगुड़ा से महादेव एप से ऑनलाइन सट्टा संचालित करते 07 सटोरियों सोमेश चंद्राकर, डिलेश्वर चंद्राकर, वासु चंद्राकर उर्फ विकास, सचिन देशमुख, विकास बेलचंदन, ओमप्रकाश चंद्राकर एवं आकाश चंद्राकर को पकड़ा गया। जो अपने मोबाईल फोन एवं लैपटाॅप में आॅन लाईन महादेव सट्टा संचालित करने के साथ ही आई डी बनाकर बिक्री कर रहे थे। जिस पर समस्त 08 आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध थाना अभनपुर में अपराध क्रमांक 370/22 धारा 4 क जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

प्रकरण में एक आरोपी खिलेश वर्मा निवासी भिलाई दुर्ग फरार है जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है। इसी तारतम्य में दिनांक 05.10.22 को थाना आमानाका क्षेत्रांतर्गत महोबा बाजार ओव्हर ब्रीज के नीचे महादेवऑनलाइन एप से सट्टा संचालित करते दुर्ग निवासी प्रीतम अग्रवाल को पकड़ा गया जिसके द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह दुर्ग से कुछ व्यक्तियों द्वारा महोदव एप में लाईन लेकर सट्टा संचालित कर रहा है। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा दुर्ग रवाना होकर दुर्ग के शीतला मंदिर के पास महादेव एप से ऑनलाइन सट्टा संचालित करते 04 सटोरियों शेर खान, मनजीत सिंह उर्फ बंटी, याज्ञवेन्द्र सिंह एवं नियाज अहमद को पकड़ा गया। जो अपने मोबाईल फोन एवं लैपटाॅप में ऑनलाइन महादेव सट्टा संचालित करने के साथ ही आई डी बनाकर बिक्री कर रहे थे।

जिस पर समस्त 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 361/22 धारा 4 क जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।सटोरियों के कब्जे से लैपटाॅप – 24, मोबाईल – 75, राउटर – 04, राउटर पावर केबल – 02, एक्सटेंशन बाॅक्स – 06, मोबाईल चार्जर – 21, लैपटाॅप चार्जर – 17, सट्टा पट्टी हिसाब का काॅपी – 12, नगदी रकम – 9860/- रूपये, एटीएम कार्ड – 97, आधार कार्ड – 06, पेन कार्ड – 05, वोटर आई डी कार्ड – 01, किसान कार्ड – 01, माउस – 02, चेक बुक – 03, बैंक पासबुक – 02, पावर बैंक – 02, कैल्क्यूलेटर -02, ड्रायविंग लायसेंस – 02, बजाज फायनेंस कार्ड – 01, हेड फोन – 01 एवं सिम कार्ड – 70 नग जप्त किया गया है।

error: Content is protected !!