ड्रोन और ड्रग तस्करों की सूचना देने पर मिलेगा 1 लाख का इनाम…..

 

 बीएसएफ ने सीमावर्ती गांवों में लगाए पोस्टर

नई दिल्ली (आईएएनएस)| पंजाब में पाकिस्तानी ड्रोन और ड्रग्स तस्करी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए अब सीमावर्ती गांवों में बीएसएफ ने इसके खिलाफ मुहिम चलाई है। इसके तहत बीएसएफ गुरदासपुर में ड्रोन और नशे के तस्करों की सूचना देने वाले को 1 लाख का इनाम दिया जाएगा। बीएसएफ ने ये जानकारी दी है। बीएसएफ के गुरदासपुर सेक्टर के डीआईजी प्रभाकर जोशी ने आईएएनएस से बताया कि पहले कुछ जगह पर ये मुहिम शुरू की गई थी। मगर अब आसापास के सभी सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन और ड्रग्स के रिसीवर की जानकारी देने वाले को 1 लाख का इनाम दिया जाएगा। ड्रोन के जरिए तस्करी रोकने के लिए बीएसएफ गुरदासपुर ने एक लाख रुपए इनाम देने के पोस्टर बॉर्डर पर बसे गांवों में लगवा दिए हैं।

बीएसएफ अधिकारियों ने जनता से अपील की है और पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन और नशे के रिसीवर के बारे में जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। कोई भी व्यक्ति 9417809047, 9417901144, 9417809014, 9417809018, 9417901150, 01812233348, 9417901153 नंबरों पर जानकारी साझा कर सकता है। इसके अलावा हेरोइन पकड़वाने वाले को भी इनाम दिया जाएगा। बीएसएफ गुरदासपुर सेक्टर के डीआईजी प्रभाकर जोशी ने कहा कि जानकारी देने वालों के नाम पूरी तरह से गुप्त रखे जाएंगे। ये मुहिम बॉर्डर पार से आने वाले ड्रग्स और ड्रोन की गतिविधियों को रोकने के लिए चलाई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक एक साल में पंजाब से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा में 110 से ज्यादा ड्रोन घुसपैठ की घटनाएं देखी गई हैं, जिनमें से सिर्फ 7 को ही बीएसएफ द्वारा मार गिराया गया है। अक्सर पंजाब सीमा पर हथियार और ड्रग्स भेजने के लिए पाकिस्तानी तस्कर ड्रोन का सहारा लेते हैं।

error: Content is protected !!