वकीलों की हड़ताल से न्यायालयीन कामकाज फिर से प्रभावित

 

राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। आज छत्तीसगढ़ में अधिवक्ताओं की प्रदेश व्यापी हड़ताल की कड़ी में आज राजनांदगांव जिले में भी वकील हड़ताल पर हैं। अनेक वकील न्यायालय तो पहुंचे हैं, लेकिन न्यायाधीशों के कक्ष में मामलों में जिरह या तर्क बाजी से बच रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज अधिवक्ताओं की हड़ताल की वजह एक ही है, वह यह है कि जबलपुर उच्च न्यायालय में एक जज द्वारा कथित तौर से अभद्र व्यवहार किये जाने से वहां के एक अधिवक्ता ने आत्महत्या कर ली थी। जिला न्यायालय के अधिवक्ता बंटी ने बताया कि अपने मुववक्किलों को तारीख दिलवाने मात्र के लिये न्यायालय कक्ष में प्रवेश कर रहे हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता एच बी गाजी व सत्यपाल खोब्रागड़े ने भी बताया कि जबलपुर हाईकोर्ट की उक्त घटना के फलस्वरूप प्रदेश व्यापी हड़ताल हो रही है जिसके चलते यहां भी हड़ताल है। ज्ञातव्य है कि विगत दिनों कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन की अनिश्चितकालीन हड़ताल 12 दिन चली थी जिसमें जिला न्यायालय के लिपिक या बाबू लोग सम्मिलित हुए थे। तब भी न्यायालय के कामकाज कमाबेश तौर से प्रभावित हुए थे।


error: Content is protected !!