RailTel में इन पदों पर बिना परीक्षा पा सकते हैं नौकरी,ऐसे करे आवेदन

 

Sarkari Naukri RailTel Recruitment 2022: उम्मीदवार आवेदन करने से पहले दिए गए इन तमाम खास बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें. साथ ही इस भर्ती प्रक्रिया के तहत RailTel में नौकरी (Govt Jobs) पा सकते हैं.

RailTel Recruitment 2022: रेल मंत्रालय के अधीन RailTel में नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. इसके (RailTel Recruitment 2022) लिए प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर और नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर के पदों (RailTel Recruitment 2022) को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (RailTel Recruitment 2022) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे RailTel की आधिकारिक वेबसाइट railtelindia.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों (RailTel Recruitment 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.railtelindia.com/careers.html पर क्लिक करके भी इन पदों (RailTel Recruitment 2022) के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक RailTel Recruitment 2022 Notification PDF के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन (RailTel Recruitment 2022) को भी चेक कर सकते हैं. इस भर्ती (RailTel Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत कुल 3 पदों को भरा जाएगा.

RailTel Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 30 सितंबर
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 21 अक्टूबर

RailTel Recruitment 2022 के लिए रिक्ति विवरण

कुल पदों की संख्या-3

RailTel Recruitment 2022 के लिए योग्यता मानदंड

उम्मीदवारों के पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.

RailTel Recruitment 2022 के लिए अन्य जानकारी

उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म भरकर सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के साथ अपर महाप्रबंधक/आईटी-एचआर रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, एच.नंबर 1-10-39 से 44, 6ए, छठी मंजिल, गुमेदेली टावर्स, बेगमपेट एयरपोर्ट रोड, ऑपोजिट शॉपर्स स्टॉप, बेगमपेट, हैदराबाद 500016 को भेजना होगा.

error: Content is protected !!