सीजी टीईटी 2022 की आंसर शीट जारी

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी सीजी टीईटी 2022 की उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in‌ पर जारी कर दी है। यह परीक्षा 18 सितंबर को सुबह 9:30 बजे से 12:15 बजे तक और दोपहर 2 बजे से 4:45 बजे तक हुई थी।‌ सीजी टीईटी आंसर की 2022 का इंतजार खत्म हो चुका है।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर ने छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी सीजी टीईटी (CG TET) परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वह अब आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in‌ पर‌ आंसर की चेक कर सकते है। छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 18 सितंबर को सुबह 9:30 बजे से 12:15 बजे तक और दोपहर 2 बजे से 4:45 बजे तक हुई थी।‌ अब इस परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है। यदि अभ्यर्थी को किसी सवाल या जवाब पर आपत्ति है तो वह 12 अक्टूबर 2022 की शाम 5 बजे तक दिए गए प्रारूप में स्वयं उपस्थित होकर या डाक द्वारा या फिर व्यापम की वेबसाइट पर ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।

अब प्रोविजनल आंसर की पर प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद फाइनल आंसर की और रिजल्ट घोषित किया जाएगा। ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉगिन करना होगा और निर्देशानुसार दावा आपत्ति दर्ज करानी होगी। तय समय के बाद दावा या आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

error: Content is protected !!