शेयर मार्केट:शांत हुआ इंडिया VIX, गिरकर बंद हुआ बाजार

 

वैश्विक बाजारों में भी कोई खास हलचल नहीं होने के चलते भारतीय मुख्य सूचकांक भी लगभग उसी स्तर के आसपास बंद हुए, जहां खुले थे. निफ्टी के रियलिटी और एनर्जी सेक्टर मामूली बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए हैं. FMCG, आईटी और मेटल सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है.

नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के अंतिम दिन लगभग फ्लैट रहा. वैश्विक बाजारों में भी कोई खास हलचल नहीं होने के चलते भारतीय मुख्य सूचकांक भी उस स्तर से थोड़ा ऊपर बंद हुए, जहां खुले थे. हालांकि दिन में बाजार में हल्की गिरावट दिखी, मगर क्लोजिंग तक सेसेंक्स और निफ्टी दोनों ने रिकवरी कर ली. दोनों आज लाल निशान में बंद जरूर हुए हैं, मगर अच्छा संकेत ये है कि दोनों की डेली कैंडल्स का रंग हरा है.

आज शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 30.81 अंकों (0.05 फीसदी) की गिरावट के साथ 58,191.29 पर बंद हुआ है. निफ्टी में 17.10 अंकों (0.10 फीसदी) की गिरावट आई और यह 17314.70 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी की बात करें तो इसमें 104.70 अंकों (0.27 फीसदी) की गिरावट हुई और यह 39,178.10 पर बंद हुआ है. टाटा ग्रुप का शेयर टाइटन (Titan) टॉप गेनर रहा. निफ्टी के रियलिटी और एनर्जी सेक्टर मामूली बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए हैं. FMCG, आईटी और मेटल सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है.

डर का मीटर भी डाउन
शेयर बाजार में डर को मापने का मीटर इंडिया विक्स (India Vix) आज लगभग 3 फीसदी शांत हुआ है. यही वजह है कि शेयर बाजार ने क्लोजिंग के वक्त तक बाजार कुछ उबर आया. इंडिया विक्स आज 2.60 फीसदी कम होकर 18.81 पर बंद हुआ है. यदि इंडिया विक्स नीचे जाता है तो आने वाले दिनों में बाजार के ऊपर की तरफ जाने की संभावना बनती है.

एशियन बाजारों में हल्की गिरावट

कल अमेरिकी बाजारों में नैस्डैक में 75.33 अंकों अथवा 0.68 फीसदी की गिरावट हुई थी. यूरोपियन बाजार आज हल्की बढ़त के साथ हरे रंग में नजर आए. FTSE (7,009.65) में आज 12.38 अंक (0.18 फीसदी), CAC (5,944.37) में 7.95 अंक (0.13), और DAX (12,474.84) में आज 4.06 अंक (0.03) का हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली.

एशियन बाजारों की बात करें तो NIKKEI 225 में 195.19 अंकों (0.71 फीसदी) की गिरावट देखने को मिली, जबकि HANG SENG में 272.10 अंकों की गिरावट थी. हैंगशैंग में 1.51 फीसदी की गिरावट आई. KOSPI में 5.02 अंकों अथवा 0.22 फीसदी की गिरावट थी.


error: Content is protected !!