राजनांदगांव। दीन दयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत टास्क फ़ोर्स समिति की बैठक लीड बैंक ऑफिसर अजय त्रिपाठी की अध्यक्षता में निगम सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में लीड बैंक ऑफिसर अजय त्रिपाठी द्वारा सभी हितग्राहियों को वितीय समावेसन (वितीय साक्षरता) के संबंध में जानकारी दी गयी। जिसमें समय पर ऋण अदायगी व उससे जुड़े फायदों पर भी विस्तार से चर्चा की गयी।
टास्क फ़ोर्स समिति ने व्यक्तिगत ऋण हेतु कुल 38 प्रकरण व 8 बैंक लिंकेज प्रकरण का आकलन करते हुए कुल 30 व्यक्तिगत व 8 बैंक लिंकेज प्रकरणों का अनुमोदन किया।
बैठक में लीड बैंक मैनेजर अजय त्रिपाठी,आर.एस.ई.टी.आई. समन्वयक अभिषेक ठाकुर, सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ़ इंडिया व पंजाब नेशनल बैंक के प्रतिनिधीयों के साथ में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के समस्त सामुदायिक संगठक व मिशन प्रबंधक उपस्थित थे।